बिना मास्क के घर से निकले तो जिले में 59 जगहों पर जिला परिवहन एवं पुलिस अधिकारी पकड़ेंगे। परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय उच्च पथ यानी हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर मुजफ्फरपुर में 59 जगहों पर चेकिंग पॉइंट तय किया है। इन जगहों पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अक्सर जांच करेंगे। तय किए गए चेकिंग पॉइंट सड़क दुघर्टनाओं की सर्वाधिक आशंका वाली जगह के रूप में चिह्नित हैं।

विभाग का मानना है कि नियमित जांच होने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। राज्य परिवहन आयुक्त ने बीते 18 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया है। ट्रायल के तौर पर 19 सितंबर को सभी चेक पोस्ट पर पुलिस और परिवहन अधिकारियों ने वाहनों की जांच भी की थी।

परिवहन आयुक्त ने बस, टैक्सी, ऑटो के अलावा सभी सार्वजनिक एवं निजी वाहनों की जांच का निर्देश दिया है। केवल मास्क ही नहीं, बल्कि जांच अधिकारी गाड़ी के कागजात, फिटनेस, हेलमेट व लाइसेंस आदि की भी जांच कर सकेंगे। ऑन स्पॉट अर्थात तत्काल ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।

नेशनल और स्टेट हाईवे पर इन जगहों पर होगी जांच

अहियापुर थाना | सीआरपीएफ कैंप, पटियासा बखरी, गरहा चौक, झपहां ओपी मोड़, भीखनपुरा, शांतिनिकेतन स्कूल के पास, एसकेएमसीएच के पास, मध्य विद्यालय मिठनसराय के पास। सदर थाना | मझौलिया, दिघरा पेट्रोल पंप के पास, गोबरसही चौक, बीबीगंज, भगवानपुर चौक, पताही चौक, भीखनपुरा, रामदयालु पुल, रामदयालु नगर। कांटी थाना | किशु नगर, टरमा चौक, कांटी थर्मल पावर, कांटी ओवरब्रिज, मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास, कांटी नेता चौक, लस्करी पुल, सदातपुर मोड़।

मनियारी थाना काजीइंडा चौक, टोल प्लाजा, तीनपुलवा के पास, पुरुषोत्तमपुर हाई स्कूल के पास। सकरा थाना मारकन चौक, सुजावलपुर चौक। मोतीपुर थाना बरजी बाजार, काली मंदिर, पंसालवा, नरियार। पानापुर ओपी पखनाहा, खेमाइपट्टी, खरिचौक, पानापुर। तुर्की ओपी मधौल पुल, लदौरा।

बेनीबाद ओपी केवटसा, दिल्ली लाइन होटल के पास। गायघाट थाना टोल प्लाजा के निकट, रामोली चौक। सरैया थाना मुगौली चौक, बिशुनपुर पट्टी, बासोचक टोला, मानिकपुर चौक बखरा, ग्राम लोदिया। यहां भी हाेगी जांच | देवरिया थाना के मुजा बंगरा, बेला थाना अनामिका होटल के पास, बरूराज थाना के हरनाही, औराई थाना के जनार, करजा थाना के करजा चौक, बोचहां थाना के मझौली, कुढ़नी थाना के अनंत कमतौल, फकुली ओपी।

Input: Dainik Jagaran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD