मुजफ्फरपुर में रेल गुमटियों पर लगने वाले जाम से इस बार मुक्ति मिलने की उम्मीद है। रेलवे गुमटियों पर अंडरपास और ओवरब्रिज के लिए बजट में पूर्व मध्य रेल को इस बार तीन अरब से अधिक का प्रविधान किया है। 10 माह पहले सांसद अजय निषाद ने मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में पूर्व मध्य रेल के पूर्व महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी को ज्ञापन सौंपा था। इसके पहले उन्होंने रेल मंत्रलय को भी पत्र भेजा था। उसके बाद मुजफ्फरपुर शहर के जाम लगने वाले चार रेलवे गुमटियों पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भेजा गया। उसके बाद चारों अंडरपास रेलवे बोर्ड से स्वीकृत हो गया। उम्मीद थी कि इस बार की रेल बजट में फंड मिलेगा और तीन अरब से अधिक का फंड मुहैया कराया गया है इसमें ओवरब्रिज भी शामिल है।
बता दें कि सादपुरा, गोबरसही, रामदयालु और माधोपुर सुस्ता रेलवे गुमटी पर अंडरपास बनाने का आग्रह सांसद ने पूर्व मध्य रेल के जीएम से किया था। जीएम ने इसे रेलवे बोर्ड को भेजा। पिछले साल फंड के अभाव में मामला आगे नहीं बढ़ सका। इस बार बनने की उम्मीद जगी है। उक्त चारों रेल गुमटियों पर ट्रेनों के आने-जाने के क्रम में काफी भीड़ होती है।
Source : Dainik Jagran