चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से अब तक हजारों जान जा चुकी है. इसी को लेकर एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के एसडीजेएम वेस्ट के न्यायालय में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं चीन के भारत में राजदूत पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है. वकील का नाम सुधीर कुमार ओझा बताया गया है.

वकील ने दायर किए गए आरोप पत्र में कहा है कि चीन वैश्विक शक्ति बनने के लिए चीन ऐसे वायरस को बना रहा था जिस पर दुनिया तबाह हो जाए. एक किताब का जिक्र करते हुए वकील ने कहा है कि 1981 में छपी इस किताब में लिखा है कि चीन लॉजिकल हथियार के रूप में इस वायरस का इस्तेमाल करेगा. लेखक डीन कुन्उज के किताब में पेज 303 से 306 में सारी बातें उल्लेखित है.

उन्होंने कहा कि चीन के षड्यंत्र के कारण वायरस की चपेट में विश्व के कई देश सहित भारत भी शामिल है. इस पूरे मामले की सुनवाई अदालत में 11 अप्रैल को होगी.

Input : sitamarhi live

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD