15 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने की घोषणा के बाद जिले में भी इसकी तैयारी शुरू है। सिनेमाघरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही संचालक अपनी निगरानी में साफ-सफाई भी करा रहे हैं। दर्शकों के साथ ही संचालकों को भी सिनेमाघरों के खुलने की जल्दी है क्योंकि, लॉकडाउन के कारण बंद के इन छह महीनों में करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।

#AD

#AD

सीटों की आधी संख्या पर दर्शकों को बैठाने का निर्देश

मिठनपुरा स्थित कार्निवाल सिनेमा के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि करीब छह महीने तक बंद रहने के कारण साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिसर को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सीटों की आधी संख्या पर दर्शकों को बैठाने का निर्देश दिया गया है। इससे घाटा होगा। लेकिन, दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। कहा कि इस लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर लोगों का ध्यान तेजी से बढ़ा है लेकिन, सिनेमाघर का अलग ही आनंद है। कहा कि दो-तीन दिनों से दर्शक फोन कर पूछ रहे हैं कि कब से सिनेमाघर खुल रहा है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म घर बैठे सुविधाएं

सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अलग आनंद है। लेकिन, लॉकडाउन में जैसे ही इसे बंद किया गया ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, एमएक्स प्लेयर, अमेजॉन प्राइम, अल्ट बालाजी, हॉटस्टार, होईचोई, सोनी लिव, जी फाइव समेत दर्जनों प्लेटफॉर्म ने मौके को भुनाया। दर्शकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए। इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो और वेबसीरीज को पहले स्ट्रीम करने की होड़ लगी रहती है। शुरू में कई प्लेटफॉर्म पर बिना प्राइम मेंबर बने ही सभी वीडियो देखने का एक्सेस दिया गया। लेकिन, जैसे-जैसे दर्शकों का रूझान इसओर बढ़ा इन कंपनियों ने भी प्राइम की बाध्यता शुरू कर दी। हालांकि, प्राइम मेंबर बनने के बाद दर्शकों को कई फीचर भी दिए जा रहे हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD