जिले में शुक्रवार को बादल जमकर बरसे। इस दौरान बारिश का औसतन रिकॉर्ड 26.3 मिमी रहा। सबसे ज्यादा सरैया में 82.4 और सबसे कम 6.2 मिमी बारिश मोतीपुर में रिकॉर्ड किया गया। जबकि मीनापुर में शुक्रवार को बारिश नहीं हुई। औराई में 8.0, बंदरा में 10.2, बोचहां में 14.2, गायघाट में 19.2, कांटी में 45.4, कटरा में 14.4, कुढ़नी में 39.8, मड़वन में 37.2, मुरौल में 45.8, मुशहरी में 6.8, पारू में 80.0, साहेबगंज में 5.2, सकरा में 6.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इस माह अबतक 138 मिमी औसतन बारिश : जिले में इस माह वर्षापात का जिले का औसत आंकड़ा 138.8 मिमी रहा है। जून का सामान्य वर्षापात का आंकड़ा 164.1 मिमी है। जिला सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, इस माह अबतक औराई में 103.4 बंदरा में 93.4, बोचहां में 146.8, गायघाट में 123.4, कांटी में 162.4, कटरा में 113.2, कुढ़नी में 156.0, मड़वन में 148.6, मीनापुर में 132.0, मोतीपुर में 114.4, मुरौल में 148.8, मुशहरी में 132.2, पारू में 183.4, साहेबगंज में 117.4, सकरा में 115.2 व सरैया में 232.8 मिमी बारिश हो चुकी है।

किसानों के लिए संजीवनी बनी बारिश : मानसून की दस्तक के साथ ही इलाके में बारिश का दौर जारी है। पिछले पांच दिनों से इलाके में बारिश हो रही है। यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। बारिश के बीच किसान जहां धान की रोपाई करने में लग गए हैं, वहीं दूसरी ओर धान बीज की बुआई भी कर रहे हैं। इसके अलावा किसान सब्जी की खेती में जुट गए हैं। सब्जियों के लिए भी यह बारिश अमृत साबित हुई है।

तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत : लगातार जारी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट जारी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को इलाके का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। पिछले साल 19 जून का तापमान अधिकतम 41 व न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहा था। पूरे दिन रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। सुबह आठ बजे से लेकर एक बजे तक जमकर बारिश हुई। वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही।

बारिश से निजात के आसार नहीं : मानसून के लगातार मजबूत होने के चलते फिलहाल बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD