मुजफ्फरपुर : जिले में रोज नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। अहियापुर के एसकेएमसीएच इलाके में लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार की शाम आदेश जारी किया।
डीएम ने एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी को निर्देश दिया है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं एसकेएमसीएच के अधीक्षक के साथ विमर्श करते हुए संबंधित टोलों को चिह्न्ति करें। साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता का आकलन करते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें। आदेश की प्रतिलिपि एसएसपी, सिविल सर्जन व एसकेएमसीएच अधीक्षक को भी भेजी गई है।
बता दें कि शुक्रवार को अहियापुर के रसूलपुर, बीनू नगर, झपहां व टीएमसी से संबंधित चार पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके पूर्व एसकेएमसीएच व उसके आसपास के इलाके से कई पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एसकेएमसीएच के पीजी के छात्र व अन्य लोग शामिल हैं। इन सभी को देखते हुए संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद की जा रही है। बताया गया कि कंटेनमेंट जोन बनने के बाद इन इलाकों में आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। विशेष व अति आवश्यक कार्यो के लिए ही इस इलाके में आने-जाने दिया जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस इलाके में मिले सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके लिए टीम काम कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग निर्धारित मापदंडों का पूरी तरह पालन करें।
एसकेएमसीएच के आसपास के इलाके में लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी शनिवार को वहां जाएंगे। टोलों को चिह्न्ति कर आगे की कार्रवाई करेंगे।डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम