मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज मार्केट के समीप स्थित ज्वेलरी शॉप में शनिवार को हथियार से लैस तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 4 लाख रुपये की जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद भागने के क्रम में एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने कुछ जेवर के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो वही दो अपराध कर्मी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज करते हुए देर शाम दोनो फरार और उसके एक और साथी को छापेमारी कर धर दबोचा।

एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर सिटी एसपी राजेश कुमार के देख रेख में SiT नगर और अहियापुर पुलिस पदाधिकारी के साथ फरार दोनो अपराधी और उसके एक साथी को भी नगर DSP रामनरेश पासवान के नेतृत्व में छापेमारी कर अलग अलग इलाको से धर दबोचा गया है। मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने देते हुए कहा कि सिटी एसपी राजेश कुमार के देखरेख में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी किया गया तो छापेमारी के क्रम में अंकुश कुमार उर्फ कुंदन कुमार पिता मनोज कुमार सिंह को दादर पुलिस लाइन से, तो वही सिद्धार्थ कुमार उर्फ राजू पिता नागेंद्र साह कोल्हुआ पैगंबरपुर गौसिया मस्जिद के पास से और शेखर कुमार पिता सुरेश चौधरी जागरण चौक ब्रह्मपुरा थाना को एक स्कूटी नशीला पदार्थ तथा घटना में प्रयोग किया गया लोडेड पिस्टल एवं देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा लूटा गया संपूर्ण चांदी का जेवर अंकुश कुमार के निशाने पर उसके घर से बरामद किया गया पूर्व में भी शेखर कुमार पर कुढ़नी थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है। इसके अलावा अन्य अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाले जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी (1) छोटू उर्फ नेहाल अहियापुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी (2) अंकुश कुमार उर्फ कुंदन कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुलिस लाइन निवासी (3) सिद्धार्थ कुमार उर्फ राजू अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर गौसिया मस्जिद के समीप के निवासी और (4) शेखर कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जागरण चौक निवासी है।

पकड़े गए अपराधियों के पास से बरामद सामग्री

(1)लूटी गई चांदी की सारी ज्वेलरी

(2) दो मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी

(3) चार मोबाइल फोन

(4) 3 देशी पिस्टल एवं कट्टा

(5) चार गोली

(6) नशीला पदार्थ

छापेमारी दल में शामिल रहे टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव, नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक, नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, जितेंद्र पासवान, नागेश्वर मंडल, शैलेंद्र कुमार एवं नगर थाने के एसआईटी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *