मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन खत्म होते ही रफ्तार का कहना फिर से सड़कों पर देखने को मिलने लगा है. रफ्तार के कहर से मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवान समेत ट्रक चालक की मौत हो गई है.

खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर दो ट्रक और पुलिस वैन की जबरदस्त टक्कर हुई. इस टक्कर में एक होमगार्ड और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 पुलिस वाले वाले गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

यह हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के एचएच28 छपरा काली मंदिर के पास हुआ. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने घायल पुलिस वालों की मदद की. प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD