मुजफ्फरपुर में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। कटिहार जिले के आजमनगर इलाके के सिलमारी  गांव से स्कॉर्पियो से मो. अबू हाशमी को इलाज के लिए छह लोग पटना जा रहे थे। गायघाट थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई। जिससे अबू हाशिम व उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मोहम्मद  कव्वाल, मो अबूशकील, तालिमा परवीन और मंजर आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी घटना सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर में एनएच 77 पर घटी । जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बसंतपुर गांव निवासी राजेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ देर हंगामा किया। अस्पताल कर्मियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

तीसरी घटना एनएच 28 पर घटी मोतीपुर प्रखंड के मिश्रौलिया मैं अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD