मनियारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं कई लोगों के बीमार होने की सूचना है। वे आसपास के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। शहर के एक अस्पताल में भर्ती मनोज राय की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। घटना के बाद माधोपुर के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।

शराब पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

विशनपुर गिद्धा के गुड्डू साह (32) के स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम को शराब पीने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गर्ई थी। दस्त और पेट में दर्द के साथ आंखों की रोशनी कम हो गई थी। इलाज के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। आगानगर के छोटू कुमार (25) के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह शराब पीकर आया था। तबीयत बिगडऩे पर उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद उसे घर ले आया गया। मगर फिर तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। माधोपुर के सुदिष्ट साह (65) की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गई। पुलिस को स्वजनों ने बताया कि वे बीमार थे। जबकि गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि शराब पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी।

तिरहुत नहर के बांध पर चली छापेमारी

घटना की सूचना पर एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की। गांव के बगल से गुजरने वाले तिरहुत नहर के बांध के किनारे जमीन में दबाकर रखी गई भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट किया गया। इसके अलावा यहां गैस चूल्हा, केमिकल, बर्तन आदि भी बरामद हुए। कई भ_ियों को भी ध्वस्त किया गया।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD