झारखंड विधानसभा चुनाव में वाेट डाल रहे दृष्टिहीन वाेटराें के लिए बैलेट पेपर की छपाई मुजफ्फरपुर में हाे रही है। लाेकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने काे लेकर झारखंड का निर्वाचन विभाग फिर शहर के शुभम ब्रेल प्रेस से बैलेट पेपर छपवा रहा है। बता दें कि वहां हुए प्रथम चरण के मतदान में दृष्टिहीन वाेटर यहीं से प्रकाशित बैलेट पेपर पर अपना वाेट डाल चुके हैं।
अन्य चरणाें के लिए अभी छपाई जारी है।दृष्टिहीनों के लिए खास बैलेट पेपर की छपाई 2018 से यहां के शुभम ब्रेल प्रेस में की जा रही है। झारखंड के प्रत्येक बूथ के लिए औसतन दो से चार बैलेट पेपर की छपाई हाेती है। इसमें वोटर लिस्ट, वोटर्स गाइडलाइन से लेकर बैलेट पेपर तक की चीजें शामिल हैं। अब तक झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 1 लाख पेज की छपाई हो चुकी है। इनमें लगभग 20 हजार बैलेट पेपर शामिल हैं। जबकि, लोकसभा चुनाव में 55 हजार बैलेट पेपर समेत लगभग 3.5 लाख पेज की छपाई की गई थी। फिलहाल एक चरण का चुनाव वहां संपन्न हो चुका है और 3 चरणाें का हाेना बाकी है।
शुभम ब्रेल प्रेस की स्थापना 2017 में हुई थी। लोकसभा चुनाव में बिहार के दृष्टिहीन मतदाताओं के बैलेट पेपर की छपाई को संपर्क किया गया, लेकिन सफलता न मिली। दृष्टिहीन के लिए प्रकाशित होनेवाले बैलेट पेपर में कैंडिडेट के सीरियल नंबर्स समेत पार्टी और कैंडिडेट के नाम होते हैं। इसी प्रेस से बिहार की कक्षा 1 से 5 तक के दृष्टिहीन बच्चों के लिए किताबें छप रही हैं। मुजफ्फरपुर के लिए यह 8वीं तक के लिए उपलब्ध है। वहीं, झारखंड के लिए अब तक कक्षा 1 से 5 तक के लिए पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। बिहार शिक्षा परियोजना के जरिए इसका वितरण किया जाता है।
मुजफ्फरपुर के दृष्टिहीन वाेटर्स के लिए देहरादून में छपते बैलेट पेपर
मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिलाें के दृष्टिहीन वाेटराें के लिए देहरादून के प्रेस से बैलेट पेपर समेत अन्य सामग्री का प्रकाशन हाेता है। मुजफ्फरपुर के उप निर्वाचन अधिकारी संजय िमश्र ने कहा कि उन्हें शहर में ब्रेल प्रेस हाेने की जानकारी नहीं थी। लिहाजा, अब तक मुजफ्फरपुर के दृष्टिहीन वाेटराें के लिए बैलेट पेपर का प्रकाशन देहरादून से कराया जा रहा है।
Input : Daink Bhaskar