ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट और गला दबाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें स्पष्ट दिख रहा कि आरोपित पति अपनी पत्नी को जमीन पर पटककर उसकी पिटाई कर रहा है। गला दबाकर मारने का प्रयास कर रहा है।
उसकी एक बेटी उसे हटा रही है, लेकिन वह उसे भी धक्का दे देता है। किसी तरह से जान बचाकर महिला वहां से ब्रह्मपुरा थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस को बताया कि पति की मार्बल्स की दुकान है।
शादी के बाद उसने चार बेटियों को जन्म दिया। इसे लेकर पति हमेशा विवाद करते हैं। बार-बार कहते हैं कि मायके से दहेज मांग कर ले आओ। पैसा को बैंक में फिक्स करेंगे, लेकिन महिला इन्कार कर देती है। इस कारण से पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता है। शुक्रवार की सुबह भी उसे पीट रहा था। तभी एक बेटी ने वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने पीडि़ता को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेज दिया है। ब्रह्मपुरा थाना के प्रशिक्षु दारोगा ओमप्रकाश को मामले की छानबीन के लिए भेजा गया है। महिला ने अब तक लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया है। इस वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। मामला बेहद गंभीर है। पुलिस का कहना है कि अगर मामले मेें कोई आवेदन आता है तो जांच के बाद आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस दहेज के आरोप को अलग – अलग तरीके से देखती है ।
Input: Dainik Jagran