दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ.जफरुल इस्लाम खां के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मुकेश कुमार के न्यायालय में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। इसे मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड निवासी अधिवक्ता संजीव कुमार ने दाखिल किया है। इसमें उनके फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट को आधार बनाया गया है। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है। इसके लिए 19 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।
परिवाद में यह लगाया आरोप
अपने परिवाद में अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा है कि 28 अप्रैल को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ.जफरुल इस्लाम खां ने अपने फेसबुक वाल पर विवादास्पद पोस्ट जारी किया। इसमें कहा गया कि जिस दिन भारत के मुस्लिम अरब देशों से अपने पर हो रहे जुल्म की शिकायत करेंगे तो उसी दिन सैलाब आ जाएगा।
Statement by Dr. Zafarul-Islam Khan (1 May 2020) pic.twitter.com/9d5609e8rS
— Zafarul-Islam Khan (@khan_zafarul) May 1, 2020
विवादास्पद पोस्ट आया
कई समाचार माध्यमों में उनका यह विवादास्पद पोस्ट आया। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उनका यह पोस्ट जानबूझकर जारी किया गया है। यह देश की संप्रभुता, सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को क्षति पहुंचाने वाला है। यह विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा व कटुता की भावना फैलाने वाला है। इससे समुदाय के बीच शत्रुता, असौहार्द व वैमनस्य फैलाकर अपराध किया है।
Input : Dainik Jagran