दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है। कई पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। हालांकि, पूजा-पंडाल व अन्य तैयारी को लेकर समिति के लोगों में अबतक असमंजस की स्थिति है। कई जगह मंदिरों में भव्य प्रतिमा को स्थापित करने के लिए मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि मूर्ति निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टेंट कारोबारियों को मायूसी

पूजा समिति पूजा की तैयारी में लगे हैं। इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रोक लगा दिया गया है। पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता। वहीं दूसरी ओर दुर्गापूजा के दौरान पंडाल निर्माण पर रोक लगने से टेंट कारोबारियों को मायूस होना पड़ा है। पूजा पंडाल नहीं बनने से पंडाल व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा। टेंट व्यवसायियों ने कहा कि लगन फेल होने के बाद पूजा पंडाल निर्माण से टेंट, पंडाल निर्माताओं को काफी आस थी। पंडाल निर्माता इसके लिए महीनो पहले से तैयारी कर रहे थे। पंडाल निर्माण पर रोक से पंडाल व्यवसाय में पहले से चल रही आर्थिक मंदी को दूर करने में कोई मदद नहीं है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD