नए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने शनिवार को जलजमाव प्रभावित सभी वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक की। निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पार्षदों के साथ समस्या को हल करने के उपायों पर विमर्श किया। पार्षदों द्वारा अतिक्रमण के कारण नालों का बहाव बाधित होने की शिकायत की गई।
#AD
#AD
नगर आयुक्त ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की मदद से नाला पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों की शिकायत पर उन्होंने सभी प्रभावित इलाकों के मुआयना की बात कही है। कहा कि नाला निर्माण के समय अभियंताओं द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।
बैठक में शामिल पार्षदों ने नगर आयुक्त के पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने उनकी समस्याओं को सुना और समस्या के हल का आश्वासन दिया। वहीं वार्ड 16 के पार्षद पवन राम ने कहा कि बालूघाट नाला से शहर के सात वाडरे का पानी निकलता है। लेकिन अतिक्रमण के कारण नाले का बहाव बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं आकर देखेंगे।
बैठक में वार्ड सात की पार्षद सुषमा देवी, वार्ड नौ के पार्षद एनामुल हक, वार्ड 19 की पार्षद निर्मला देवी, वार्ड चार की गीता देवी, वार्ड 49 की पार्षद नीलम गुप्ता के साथ वार्ड 32 एवं 18 के पार्षद पति ने भाग लिया। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी एवं राकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
महापौर व उपमहापौर के वार्ड से फॉ¨गग अभियान शुरू, रोस्टर जारी
नए नगर आयुक्त के आने के बाद निगम को मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की चिंता हुई। सक्रियता दिखाते हुए निगम ने शनिवार को महापौर सुरेश कुमार के वार्ड एक एवं उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला के वार्ड 26 से फॉ¨गग अभियान की शुरुआत की। शाम में दोनों ही वार्ड की गलियों में एक-एक मशीन से फॉ¨गग किया गया। वर्तमान में सिर्फ दो मशीन होने होने के कारण प्रतिदिन दो-दो वाडरे में अभियान चलाया जाएगा। उपनगर आयुक्त ने वार्डवार अभियान के लिए रोस्टर तैयार किया है। उसी के अनुसार बहलखाना प्रभारी एवं अंचल निरीक्षकों को फॉ¨गग कराने का निर्देश दिया है।
रोस्टर के अनुसार 31 अगस्त को वार्ड दो एवं 27, एक सितंबर को वार्ड तीन एवं 28, दो सितंबर को वार्ड चार एवं 29, तीन सितंबर को वार्ड पांच एवं 30, चार सितंबर को वार्ड छह एवं 31, पांच सितंबर को वार्ड सात एवं 32, सात सितंबर को वार्ड आठ एवं 33, आठ सितंबर को वार्ड नौ एवं 34, नौ सितंबर को वार्ड 10 एवं 35, 10 सितंबर को वार्ड 11 एवं 36, 11 सितंबर को वार्ड 12 एवं 37, 12 सितंबर को वार्ड 13 एवं 38, 14 सितंबर को वार्ड 14 एवं 39, 15 सितंबर को वार्ड 15 एवं 40, 16 सितंबर को वार्ड 16 एवं 41, 17 सितंबर को वार्ड 17 एवं 42, 18 सितंबर को वार्ड 18 एवं 43, 19 सितंबर को वार्ड 19 एवं 44, 21 सितंबर को वार्ड 20 एवं 45, 22 सितंबर को वार्ड 21 एवं 46, 23 सितंबर को वार्ड 22 एवं 47, 24 सितंबर को वार्ड 23 एवं 48, 25 सितंबर को वार्ड 24 एवं 49 तथा 26 सितंबर को वार्ड 25 में फॉ¨गग होगी।
Input : Dainik Jagran