पंचायत चुनाव को अधिकारी हल्के में नहीं लें। बहुत सजग रहने की जरूरत है। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर सभी कोषांगों से संबंधित कार्य प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से समय पर पूरा करें। जिले में 10 चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनुशंसा की गई है। इसके 4 पद के लिए ईवीएम तो पंच-सरपंच के लिए बैलेट पेपर से मतदान होने की उम्मीद है। यह बात मंगलवार को पंचायत चुनाव की समीक्षा करते हुए डीएम प्रणव कुमार ने कही। उन्हाेंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव को लेकर अलर्ट रहें। कोषांगों के वरीय अधिकारी अपने कोषांगों की बैठक कर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ईवीएम, कार्मिक, वज्रगृह व वाहन एवं प्रशिक्षण कोषांग को अभी से तैयार रहने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर पंचायत निर्वाचन के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उनका सतत अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा, पंचायत निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों और अधिकारियों द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायती राज अधिकारी फैयाज अख्तर ने बताया, ईवीएम लाने के लिए मुजफ्फरपुर को राजस्थान से टैग किया गया है।

जयपुर, बीकानेर, पाली एवं डूंगरपुर से ईवीएम लाने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं। शीघ्र ही उन्हें भेजा जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. सुनील झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, जिला पंचायती राज अधिकारी फैयाज अख्तर के साथ कोषांगों के नोडल अधिकारी थे।

Source : Dainik Bhaskar

maths-point-by-neetesh-sir

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *