जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के अनुसार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जिला पुलिस की सख्ती देखी गई. पुलिस ने जिले में खुले दुकानों को बंद कराया. साथ ही बेबजह घूम रहे लोगों पर पुलिस का डंडा भी चला.
पुलिस ने कड़ी कर्रवाई करते हुए सैकड़ों बाइक और ऑटो को जब्त किया है. वहीं, बिना मास्क पहने लोगों पर भी सख्ती की गई. इस बाबत QRT प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को मेडिसिन और दूध की दुकानों को छोड़ कर पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा. उसी आदेश के मुताबिक जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया गया.
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया. इस दौरान बाइक, ऑटो सहित सैकड़ों अन्य वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कर्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक मुजफ्फरपुर में कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल अभी जिले में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
Input : Live Cities