मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित बरियारपुर पूर्वी से पैक्स चुनाव जीतकर देर रात घर लौट रहे अध्यक्ष समेत उनके काफिले पर उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया। पैक्स अध्यक्ष मणिभूषण शर्मा पर दो राउंड फायर भी किए गए, लेकिन, वे बाल-बाल बच गए। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से मारकर उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला मंगलवार की देर रात का है। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।
सैकड़ों समर्थकों ने किया जमकर हंगामा
इस हमले में अध्यक्ष, उनके भाई शशिभूषण शर्मा, आनंद भूषण शर्मा और सुनील शर्मा समेत अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मोतीपुर थानेदार अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही उपद्रवी वहां से भाग निकले। अध्यक्ष और उनके समर्थकों का आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पैसा अध्यक्ष के सैंकड़ो समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपितों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया और घायलों को स्थानीय PHC में भर्ती कराया गया।
हथियार दिखाकर वाहन रोकने का प्रयास
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि वे चुनाव जीतकर अपने समर्थकों के साथ देर रात घर लौट रहे थे। जैसे ही बथना गांव के समीप पहुंचे वहां पहले से घात लगाए असामाजिक तत्वों में रास्ता घेर लिया। हथियार दिखाकर गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन चालक ने वहां से निकलने में भलाई समझी। वह जैसे ही गाड़ी लेकर आगे बढ़ा सभी ने हमला कर दिया। दो वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। वे लोग गाड़ी से बाहर निकले तो हमला कर दिया।
पूर्व मुखिया को 392 मतों से हराया
बरियारपुर पूर्वी पैक्स के लिए मंगलवार को उपचुनाव हुआ था। मणिभूषण शर्मा ने पूर्व मुखिया उमेश कुमार को 392 मतों से पराजित कर दिया। देर शाम इसके नतीजे घोषित होने के बाद जश्न मनाया जाने लगा। जश्न समाप्त होते-होते देर रात हो गई। वहीं से घर लौटने के दौरान घटना घटी। पुलिस का कहना है आरोपितों की पहचान कर ली गई। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Source : Dainik Bhaskar