प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ते ही जंक्शन पर भीड़ कम हो गई। सोमवार को रात 12 बजे से सोनपुर रेलमंडल के आठ स्टेशनों पर 10 के बदले 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट कटने लगे। स्टेशन पर भीड़ कम करने का रेलवे का यह फॉर्मूला सफल दिखाई दे रहा है। पहले जंक्शन पर 300 से 350 प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री हो रही थी। वहीं, मंगलवार को शाम चार बजे तक मात्र 67 प्लेटफॉर्म टिकट की ही बिक्री हुई।

यह व्यवस्था 15 मई की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी। आगे कोविड के मद्देनजर टिकट का दाम पूर्ववत रहेगा या फिर संशोधित होगा इस पर बाद में विचार होगा। बता दें कि कुछ रेल यात्री टीटीई के पकड़े जाने के डर से प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेनों की यात्रा कर रहे थे। पैसेंजर के साथ भी चार-पांच लोग प्लेटफॉर्म टिकट ले कर आ-जा रहे थे। यहां तक कि कोरोना जांच के लिए भी प्लेटफार्म टिकट का सहारा ले रहे थे। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। इसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया।

जंक्शन पर पाए गए रेल कर्मी सहित 52 पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर कोरोना जांच के दौरान रेलकर्मी सहित ट्रेनों से आ रहे करीब 52 संक्रमित पाए गए। मंगलवार को 363 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया। पांच सौ से अधिक की आरटीपीसीआर जांच की गई। दिल्ली, मुंबई आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों में ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD