मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है. नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव लगातार जारी है. बूढ़ी गंडक बागमती और गंडक तीनों नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है.

#AD

#AD

जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को बूढ़ी गंडक ने खतरे के निशान को छू लिया है. वहीं बागमती और गंडक के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव के कारण शहर के कई इलाकों में दोबारा बाढ़ ने दस्तक दे दी है. कई इलाके डूब चुके हैं. शहर के अहियापुर थाना भी पूरी तरह से जलमग्न है.

ऐसे में इलाके के लोग काफी डरे हुए है. पहले ही बाढ़ से इलाके के लोगों की कमर टूट चुकी है. लोग के डर के साये में जी रहे हैं. कहीं कहीं तो ऊंची जगहों पर शरण ले लिया है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD