इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी जिलों में लैंड बैंक बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी जिलों में जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में एक ही स्थान पर 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। इस जमीन पर सरकारी कार्यालयों का विस्तार, आधारभूत संरचनाओं के साथ ही विकासात्मक एवं कल्याणकारी कार्यालयों का निर्माण होगा। इसकी सूचना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के समाहर्ता काे देते हुए लैंड बैंक के लिए भू-अर्जन अधिनियम के तहत जमीन की अधियाचना करने के लिए इस्टीमेट उपलब्ध कराने काे कहा है ताकि उपलब्ध जमीन पर अथॉरिटी द्वारा जिलों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जा सके।

साथ ही राज्य के सुपाैल, लखीसराय एवं समस्तीपुर जिले में लैंड बैंक के लिए जमीन पहले से चिह्नित हो जाने की सूचना देते हुए इन जिलों में जमीन नहीं चिह्नित करने काे कहा है। इनके अलावा सभी जिलों में एक माह के अंदर नई भू-अर्जन नीति से जमीन का अर्जन करने के लिए अधियाचना का प्राक्कलन उपलब्ध कराने काे कहा है। इन अधियाचना प्रक्कलन काे छह प्रतियों में भेजने काे कहा है ताकि उसकी मंजूरी के साथ ही प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध कराई जा सके।