बदमाशों ने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर के बैग से 2.5 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना कि पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड स्तिथ सुतापट्टी एसबीआई बैंक ब्रांच की है। बैंक के अंदर ही बदमाशों ने बैग से 2.5 लाख उड़ा लिया। मामले में डायरेक्टर प्रमोद कुमार दास ने बताया कि वे सुतापट्टी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने बैंक से 4 लाख रुपया निकासी किए।
वहीं कुछ काम से बैंक परिसर में ही रुके रहे। कुछ ही पल में घात लगाए अपराधियों ने उनको अपना निशाना बना लिया। बदमाशों ने उनके बैग का चेन खोलकर 4 लाख रुपये में से 2.5 लाख रुपया बैग निकाल लिया। जब प्रमोद को मामले कि जानकारी हुई तो वो भौचक रह गए। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी आनन फानन में नगर थाना को दिया।
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाल गया। जिसमे दो बदमाशों को चिन्हित किया गया है। उसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है।प्रमोद कुमार दास ने बताया कि निजी काम के लिए बैंक से 4 लाख रुपया निकालने आए थे। पैसा निकाल कर बैग में रख लिए थे। बैंक से बाहर निकलने से पहले बदमाशों ने 2.5 लाख रुपया बैग से निकाल लिया।
इधर, जांच करने पहुंचे नगर थाना के दारोगा रंजन कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है। बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रहे है। अपराधियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)