जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद लोग बेपरवाह हैं। मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अनदेखी की जा रही है। चालान कर जुर्माना वसूले के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब इस लापरवाही पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। मंगलवार से बिना मास्क के पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज होगी।
इस संबंध में सोमवार को एसएसपी जयंतकांत ने निर्देश जारी किया है। सोमवार को बिना मास्क के निकले 383 लोगों का पुलिस ने चालान काटा। वहीं, बिना जरूरी काम के घूमते 214 वाहनों को पकड़ा गया। इनसे 1.74 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। लॉकडाउन के दौरान बेवजह निकले लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। उनसे उठक-बैठक कराई।
Input: Live Hindustan