मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.ज़िला पुलिस ने नेशनल हाईवे पर जाल बिछा कर अंतरजिला वाहन लु’टेरा गिरो’ह के 9 सदस्यों को गि’रफ्तार किया है.उनके पास से भाड़ी मात्रा में मास्टर चाबी बरामाद हुआ है.

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की ओपी के तुर्की फ्लाई ओवर के समीप गुरुवार की देर रात वाहन लूट की योजना बनाते अपराधी पुलिस गस्ती टीम को देखकर मुजफ्फरपुर शहर की ओर भागे.जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने जाल बिछा दिया.इस दौरान करजा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर कोदरिया में करजा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो से भाग रहे वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा.स्कार्पियो में सवार पुलिस के पूछताछ में पांचों अपराधियो ने कई बड़े खुलासे किए.जिसके बाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कच्चिपक्की के पास शेरपुर में एक गैरेज में छापेमारी कर चंद मिनटों में गाड़ी को काटकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.

गैरेज में छापेमारी के दौरान कई गाड़ियों के इंजन,कवर ,कल पुर्जे और चेचिस के कटिंग गैरेज से बरामाद की.इस पूरे घटना क्रम में कुल 9 अपराधियो की गिरफ्तारी हुई है.

एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरा लुटेरा ग्रुप मुख्य दो भागों में मिलकर कार्य करते है. पहला ग्रुप के सरगना अजय कुमार (गैरेज संचालक) अपराधियो को वाहन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए स्कार्पियो गाड़ी उपलब्ध कराता था.

वही दूसरे गिरोह के सरगना मोहम्मद रियाज़ अपने साथियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे पर गाड़ियों के लूट की घटना को अंजाम देता था.

जिसके बाद दोनों गिरोह मिलकर वाहनों को अपने गैरेज में कटिंग कर उसके कल पुर्जे अलग अलग कर कबाड़ एवं पार्ट पुर्जे के रूप में बेच देते थे.वाहन लुटेरा गिरोह के 9 सदस्यों की गिरफ्तारी को जिला पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस गिरोह में कई जिलों के अपराधी शामिल है.जो कि नेशनल हाईवे पर वाहन को लूट कर कटिंग कर बेचते है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD