मुजफ्फरपुर में वाहन जांच के नाम पर ट्रैफिक पुलिस का कारनामा सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक पर एक बाइक सवार से रिश्वत लेते ट्रैफिक सिपाही का फोटो सामने आया है।
बता दें कि कच्ची पक्की चौक पर हर दिन सड़क हादसा होता था। इसे रोकने के लिए ट्रैफिक सिपाहियों की तैनाती की गई थी। साथ ही वाहन जांच का भी आदेश दिया गया था। लेकिन, वहां मौजूद पुलिसकर्मी यातायात दुरुस्त करने के बजाय अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं।
जांच के लिए एक सिपाही बाइक सवार युवक को रोका, हेलमेट और अन्य कागजात दिखाने को कहा, लेकिन बाइक सवार कागजात दिखाने के बदले सिपाही को नोट थमा दिया।
सिपाही भी आराम से नोट हाथ में लेकर अपनी पैंट की जेब में रख लिया और बाइक सवार को जाने दिया। उससे जुर्माना नहीं वसूला गया और ना ही चालान काटा गया। शनिवार को तेजी से इसका वीडियो वायरल होने लगा। इस मामले में पूछने पर ट्रैफिक डीएसपी रविन्द्र नाथ सिंह में बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अगर इसमें सच्चाई होगी तो जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
Input: dainik bhaskar