एनटीपीसी कांटी के लिए काम करने वाली यूपीएल कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के सैकड़ों ऑपरेशन ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल दिया है। ऑपरेटरों ने बताया कि चार साल 6 महीना काम कराने के बाद उन सबकों नौकरी से हटा दिया गया है। इसको लेकर उनके सामने भुखमरी की समस्या उपन्न हो गई है। कर्मचारियों ने फिर से ज्वाइन कराने की मांग की है ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हटाए गए कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी ऑपरेटर ऑपरेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। हमारी कार्य अवधि को बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दिया गया। हमलोगों का टर्म रिन्यूयल नहीं किया गया है।

यूपीएल कर्मियों ने बताया कि वे सभी इस संदर्भ में यूपीएल ऑफिस और एनटीपीसी एजीएम ऑपरेशन से भी बात की उन्होंने 10 दिनों का समय लिया लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है। कर्मियों ने कहा कि नौकरी ने हटाए जाने को लेकर वे सभी परेशान हैं अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

रिपोर्ट : मनोज ( News4Nation)

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD