सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके की माला कुमारी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्रताडऩा की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पति संदीप कुमार व ससुर पांडेय गिरीश कुमार सिन्हा समेत अन्य को आरोपित किया है। कहा कि उसके ससुर रिटायर्ड दारोगा हैं। कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए बयान में माला ने बताया कि उसकी शादी 2006 में संदीप के साथ हुई। दो बच्चे हुए। शादी के बाद से पति व ससुरालवालों द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा।

मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि पति उसके नाम से एक सिक्यूरिटी एजेंसी चलाते हैं। इस कंपनी के निदेशक उसके ससुर हैं। जानकारी मिली है कि उसके पति व ससुर इस कंपनी में गैर कानूनी काम कर रहे हैं। कई कागजात साजिश के तहत तैयार कर लिया है।

जबकि इस कंपनी से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को दिए आवेदन में और कई बातों का जिक्र किया है। पुलिस का कहना है कि महिला के आवेदन पर कांड दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इधर, आरोपितों का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD