कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों और लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैैं। काफी संख्या में लोग अभी मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आदेश की अवहेलना कर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। कई युवकों को उठक-बैठक कराई गई तो कई पर डंडे भी चटकाए गए।

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 383 लोगों से 19,150 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं लॉकडाउन में वाहन चलाने वाले 214 लोगों का चालान काटकर एक लाख 55 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल एक लाख 74 हजार 650 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD