मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने हत्या, आर्म्स एक्ट व नक्सली से संबंधित कई विध्वंसक घटनाओं में शामिल हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय को गिरफ्तार किया है। वह मीनापुर प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र सिंह की हत्या में भी शामिल रहा है। पूछताछ में नक्सली संगठन से जुड़े और कई नक्सलियों के ठिकाने का पता चला है। इस आधार पर विशेष पुलिस टीम ने पूर्वी इलाके के सिवाईपटटी, मीनापुर व कटरा समेत कई जगहों पर छापेमारी की, मगर और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इस दौरान कई ठिकाने को एसटीएफ ने ध्वस्त कर दिया। एसएसपी जयंत कांत ने नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की। कहा कि 12 साल पुराने मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई है। सिवाईपटटी थाने में 2009 में उसके विरुद्ध नक्सली घटना के साथ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में वह फरार चल रहा था।
पत्नी के लिए मांग रहा था वोट, पकड़ा गया : उसकी गिरफ्तारी को पुलिस सूचना संग्रह कर रही थी। बताया गया कि आरोपित की पत्नी पंचायत चुनाव में उम्मीदवार है जिसके लिए वह वोट मांग रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर एसटीएफ व सिवाईपटटी थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में उसे राजेपुर इलाके से दबोच लिया।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏