मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination Center) पर दो गुटों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. घटना जिले के कटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहां लोगों को सुबह से टीका लगाया जा रहा है. इस दौरान अचानक कुछ लोग आपस में लड़ पड़े जिससे वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि दीवार से चोट लगने की वजह से एक युवक का सिर फट गया.
इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने बीच-बचाव करते हुए झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी उसकी बात मानने को राजी नहीं हुआ.
विवाद बढ़ने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति बहाल करने के लिए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : News18