ज़िले के सदर थाना क्षेत्र में छा;पेमारी करने गई पुलिस टीम पर ह’मला किया गया है. त्वरित का’र्यवाई करते हुए पुलिस ने भाड़ी मात्रा में श’राब जप्त किया है. साथ ही कई लोगो को गि;रफ्तार भी किया गया है.

भगवानपुर चौक पर ड्यूटी कर रहे दो सिपाहियों ने स्कूटी से आ रहे शराब कारोबारी मुकेश कुमार को पकड़ लिया। भगवानपुर में ही पास में मुकेश का घर है। उसके परिजनों और पड़ोसियों ने दोनों सिपाहियों पर हमला कर दिया। सिपाहियों पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने दोनों सिपाही को काट लिया है। उससे बचने के लिए दोनों सिपाही थाने में भागे। इसका फायदा उठाकर मुकेश स्कूटी वह शराब समेत फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुकेश के घर में छापेमारी की। उसके फ्रीज से बीयर और अन्य शराब की बोतलें मिली। उसने घर में भी कुछ शराब रखा था। पुलिस ने मुकेश के सहयोगी प्रकाश और मनोज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि दोनों सिपाही का मरहम पट्टी कराया गया है। चार लोग को पकड़ा गया है। फरार शराब कारोबारी के घर से 118 बोतल शराब जब्त हुई है। उत्पाद अधिनियम और पुलिस पर हमला की धारा में एफआईआर दर्ज की जाएगी। सिपाहियों पर हमला कर स्कूटी समेत फरार हुए शराब माफिया को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD