बालूघाट में शराब के नशे में राहगीरों से बदसलूकी कर रहे युवक को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ पहले तो आरोपी ने हाथापाई की और फिर चार पुलिसकर्मियों को दांत से काटकर जख्मी कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. किसी तरह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के मुताबिक, गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि बालूघाट में एक युवक शराब के नशे में जमकर हंगामा और वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ बदसलूकी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन इस दौरान आरोपी युवक ने पुलिस के साध धक्कामुक्की करने लगा. और ओपी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को दांत से काटकर घायल कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी के हाथ का मांस तक निकल आया. काफी देर बाद युवक को गिरफ्तार किया जा सका.

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD