कोरोना संक्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शत-प्रतिशत व्यक्तियों को मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों अनुमंडलाधिकारियाें, सभी पुलिस उपाधीक्षकों और जिला परिवहन अधिकारी को भी आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।

#AD

#AD

जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग का कड़ाई से पालन कराने के लिए पूर्व में भी दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बावजूद इसके सार्वजनिक स्थल पर और दुकानों में शत-प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए सभी अधिकारी मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराएं।

एकबार फिर घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों को चिह्नित करेंगी आशा

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग फिर से डोर टू डोर अभियान चलाएगा। 16 सितंबर से चलने वाले विटामिन ए की खुराक अभियान में ही इसको शामिल कर लिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले की चार हजार आशा को लगाया है। सिविल सर्जन शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब आशा विटामिन ए की खुराक बच्चों को देने के लिए डोर टू डोर जाएंगी, तो इस दौरान घर वालों से यह जानकारी लेंगी कि उनके यहां को कोई बीमार तो नहीं है।

घर में किसी को सर्दी, खांसी और बुखार तो नहीं है। अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति सामने आएगी, तो आशा इसकी सूचना संबंधित पीएचसी को देंगी। जिसके बाद पीएचसी से चिकित्सकों का एक दल संबंधित व्यक्ति के घर जाकर सैंपल लेगा। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर घर के सभी लोगों की जांच होगी।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD