हर घर नल का जल योजना से संबंधित एक मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पश्चिमी) ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है। इस बाबत बहिलवारा निवासी रमेश कुमार ने आवेदन देकर उक्त योजना में 19 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया गया था।

मामले की सुनवाई अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में चार दिसंबर को हुई। इसमें सरैया बीडीओ ने बताया कि मामला से संबंधित परिवाद पूर्व में भी दायर किया गया था, जिसमें उनके द्वारा जांच की गई। पाया गया था कि वार्ड संख्या एक की सदस्य गिरिजा देवी, सचिव भोला महतो व आपूर्तिकर्ता जेएन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने संयुक्त रूप से योजना की राशि का दुरुपयोग किया है। इस कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल सका। बीडीओ सरैया ने विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजा था। इस पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से बीडीओ द्वारा भेजे गए पत्र पर की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन 15 दिसंबर को समर्पित करने को कहा है, ताकि शिकायत का निवारण किया जा सके।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD