बिहार में इंसेफ्लायटिक्स और गर्मी से हो रही मौत पर रोक थाम व मृत बच्चों के आत्मा के शांति के लिए SKMCH परिषर में हवन किया गया. जिसमें महा मृत्युज्य मंत्र का जाप करवाया गया.हवन समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा करवाया गया है.हवन कर रहे लोगो ने बताया कि भीषण गर्मी ने लोगो की समस्या बढ़ा दी है.इसलिए समय पर बारिश हो, ताकि बच्चों की मरने की संख्या में कमी आए. मुजपप्फपुर के SKMCH परिषर स्थित मंदिर में यह पुजा अर्चना की गई है.

मुजप्फरपुर में इंसेफ्लाइटिक्स से हो रही बच्चो की मौत तो वंही प्राकृतिक आपदा लू लगने से हो रही मौते में मृत लोगो की आत्मशांति तथा बिहार में जल्द मानसून आये ताकि धरती पर रह रहे सभी जीव जंतु जीवित रहे इसी कामना के साथ विशेष पूजा की गयी.आयोजित विशेष पूजा में समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा यह पुजा अर्चना की गई.वही समाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि मुजफ्फरपुर में हो रही मौत को रोकने के लिए भगवान के समक्ष महामृत्युजन का हवन किया गया है. बिहार सरकार को इस घटना पर विसेष ध्यान देने की अप्रिल किया है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD