जिले में जल्द ही लोगों को सरप्लस बिजली मिलेगी। इसके लिए एक साल के अंदर 18 नए सब स्टेशन बनेंगे। करीब 36 नए ट्रांसफार्मर लगने से वोल्टेज में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सभी सब स्टेशन का वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। जिन सब स्टेशनों का शिलान्यास हुआ, उनमें कई का काम चालू है। सब स्टेशन की कमी से लोगों को क्वालिटी की बिजली नहीं मिलती। बड़े फीडर रहने से अक्सर ब्रेकडाउन में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। ब्रेकडाउन होने पर एक से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति करने में समय लगता है। एनबीपीडीसीएल अधिकारी का कहना है, नए पावर सब स्टेशन बनने से छोटे-छोटे फीडर बनेंगे। इससे लाइन मेंटेनेंस करना आसान होगा। अभी जिस फीडर की लंबाई 10 किलोमीटर है, उसकी लंबाई घटकर 3 से 5 किलोमीटर हो जाएगी। ऐसे में 11 केवी फीडर ब्रेकडाउन होने पर 10 से 20 मिनट के अंदर चालू हाे जाएगा।
#AD
#AD
जिले में इन स्थानों पर बनेंगे सब स्टेशन, देहाती क्षेत्र पर फोकस
पारू- फतेहाबाद ,औराई- औराई ,सकरा -बरियारपुर ,मीनापुर- मझौलिया ,कटरा -बेड़ई उत्तर ,कुढ़नी-अख्तियारपुर परैया ,कुढ़नी-द्वारिका नगर ,गायघाट- कांटा पिरौझा ,मीनापुर- पानापुर ,मुशहरी (शहरी इलाका)-पताही, कन्हौली बीएमपी-6, अहियापुर बाजार समिति, रामदयालु सर्किल ऑफिस, सिटी पार्क, जिला स्कूल {कांटी-कांटी प्रखंड कार्यालय परिसर और,बोचहां-बाजितपुर में नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे।
शहर में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से राहत
शहर में 7 नए सब स्टेशन बनने से ट्रिपिंग की समस्या रुकेगी। अभी एसकेएमसीएच सबस्टेशन ओवरलोड में हैं। अहियापुर बाजार समिति में नया सब स्टेशन बनने से जीरोमाइल इलाके, जिला स्कूल में सब स्टेशन बनने से मिठनपुरा, हाथी चौक, जिला स्कूल इलाके के लाेगाें काे राहत मिलेगी। पताही में नया सब स्टेशन बनने से भगवानपुर सब स्टेशन का व बीएमपी में सबस्टेशन बनने से चंदवारा का लोड कम होगा। सिटी पार्क में नया सबस्टेशन चालू होने पर कंपनी बाग, जूरन छपरा, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी इलाके के लोगों को व रामदयालु, अघोरिया बाजार इलाके के लोगों को नए सब स्टेशन से राहत मिलेगी।
हाईएस्ट फ्लड लेवल से बनेगा सब स्टेशन
नए सब स्टेशन के निर्माण में बाढ़ और बारिश का विशेष ख्याल रखा गया है। सबस्टेशन में बाढ़ का पानी नहीं घुसे, इसे लेकर हाईएस्ट लेवल से सब स्टेशन का निर्माण करना है। हाईएस्ट फ्लड लेवल नहीं मिलने की स्थिति में मुख्य सड़क से 30 सेंटीमीटर ऊंचाई पर ही सबस्टेशन बनाना है। अभी मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी की वजह से 15 दिनों तक बनघरा पावर सबस्टेशन बंद करना पड़ा था।
Input : Dainik Bhaskar