मुजफ्फरपुर समेत राज्य के कई जिलाें में मंगलवार काे अंधी  के साथ बारिश हुई। इस दाैरान ठनका गिरने से प्रदेश में 16 लाेगाें की माैत हाे गई। पटना जिले में 3, सीतामढ़ी में 2, जहानाबाद, गया, अरवल, शेखपुरा, समस्तीपुर व नालंदा में 1-1 व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई। उधर, भागलपुर के आसपास जिलों में ठनका से 4 लोगों की मौत हो गई। जमुई व बांका में 1-1 मौतें हुईं।

मुजफ्फरपुर में 40 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली आंधी के साथ रह-रहकर औसत  15.3 मिमी बारिश हुई। इसमें साहेबगंज प्रखंड में सर्वाधिक 29 मिमी बारिश हुई। वहीं, पटना में 18.9 बारिश रिकार्ड किया गया। इस दैारान मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के भटाैना पंचायत में घर का दीवार गिरने से 48 वर्षीय सुमानी कुंवर की दबने से माैत हा़े गई। बारिश हाेने के कारण मंगलवार काे मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान गिरकर सामान्य से 9.1 डिग्री कम 26.8 डिग्री तथा न्यूनतम 19.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव की वजह से एक टर्फ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है। इसके कारण कई जिलों आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के रुप में दिख रहा है। इस सिस्टम की वजह से मंगलवार से लेकर शनिवार तक पटना सहित बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश, वज्रपात की संभावना है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD