मुजफ्फरपुर में 18+ वाले लोगों के लिए टीके की कमी हो गई है। इस कारण शनिवार और रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका नहीं लगेगा। हालांकि, 30 मई के बाद वैक्सीन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। वहीं, पटना में शनिवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका नहीं लगेगा। लगातर चार दिनों से टीकाकरण केंद्र बंद है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के मुताबिक पिछले शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति ने 50 हजार टीका उपलब्ध कराया था।
इसको रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगाया गया था। बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को टीका उपलब्ध नहीं होने कारण सभी टीकाकरण केंद्र को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिले में 18 से 44 वर्ष के 20 हजार लोगों को टीका देने क लिए टीम तैयार है। लेकिन, टीका नहीं होने के कारण प्रतिनियुक्त टीम बैठी है। यदि शनिवार को टीका मिलता है तो रविवार को केंद्र खोलने का निर्देश दिया जाएगा। लेकिन, जिले में शनिवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलेगा।
Source : Dainik Bhaskar