एक बार फिर से नी’लगा’यों को मा’र’ने का काम बिहार सरकार शुरू करने जा रही है. इसके लिए हैदराबाद से शू’ट’र भी बुला लिए गए हैं.

Credit : Madhav Kumar

जं’गली जानवरों द्वारा फसलों को लगातार नुकसान किए जाने के बीच किसानों की मांग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नी’लगा’यों को मा’र’ने का निर्णय लिया है. 23 जनवरी से जिले में जंगली जानवर को मा’र’ने का अभियान शुरू किया जाएगा.

किसानों के आन्दोलन की चेतावनी के बाद वन विभाग ने यह कवायद शुरू कर दी है और वन विभाग ने राज्य सरकार से भी अनुमति ले ली है. बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को जिले के किसी एक प्रखण्ड से नीलगायों को मारने का अभियान शुरू किया जाएगा. उसके बाद बाकी के 15 प्रखण्डों में भी वन विभाग अभियान चलाएगा.

हैदराबाद से हायर किया गए शूटर

नीलगाय और जंगली सूअर को मारने के लिए हैदराबाद से विशेषज्ञ शूटर को मंगाया गया है. असगर अली और मोहम्मद अली जिले के जंगली जानवरों को सफाई करने का अभियान करेंगे. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों सूटर प्रोफेशनल हैं और सटीक निशाना लगाकर किसानों को राहत पहुंचाएंगे.

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.