मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित परमरिया टोला में 16 फरवरी की देर शाम करीब 7 बजे घर के बगल में बने सरस्वती पूजा पंडाल से राजन शाह की 5 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी गुम हो गई। परिजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में बच्ची अपने घर से लक्ष्मी चौक की ओर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखई दी। लेकिन अब तक बच्ची की कोई पता नहीं चला है। जिसके कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जिसको लेकर परिजनों ने मुहल्ले वासियों के साथ कलक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बच्ची के चाचा बैठे थे जो चार दिनों तक चला जिसके बाद सोमवार को कांग्रेस के नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने आश्वासन एवं सान्तवना देकर 8 मार्च सोमवार को आमरण अनशन को तोड़वाया। जिसके बाद मंगलवार को मुज़फ़्फ़रपुर नगर के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने बिहार सरकार से बच्ची को सकुशल बरामदगी को लेकर शून्यकाल के तहत मांग किया। जिसका राजद के मुज़फ़्फ़रपुर कुढ़नी विधायक ने पुरजोर समर्थन किया।