बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सर्किल बनने से बिहार, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल में बारिश हो रही है। शनिवार और रविवार को भी बारिश होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान में रिकार्ड 5.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मुजफ्फरपुर में अधिकतम पारा 18.6 डिग्री व न्यूनतम 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर, बीते 24 घंटे में पटना में 28.8 एमएम बारिश हुई।

रबी फसलों के लिए यह बारिश रहेगी फायदेमंद

हल्की बारिश रबी फसलों को फायदा पहुंचाने वाली है। गेहूं और मक्के के लिए यह वरदान साबित होगी। कृषि विशेषज्ञ अनिल कुमार झा के अनुसार रबी के साथ तेलहन और दलहनी फसलों काे भी बारिश से फायदा होगा। जहां देर से रोपनी हुई है और अबतक धान की कटनी पूरी नहीं हो सकी है, वहां बारिश से नुकसान होगा। रबी की बुआई में और देर होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD