शहरी उपभाेक्ता पर एनबीपीडीसीएल का 30 कराेड़ रुपए से ज्यादा बिजली का बकाया है। हेडक्वार्टर की चेतावनी के बाद लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कवायद शुरू की गई है। 5287 वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्हाेंने एक साल से बिजली बिल जमा नहीं किया है। 45 बड़े उपभोक्ता भी चिह्नित किए गए हैं, जिन पर 5-5 लाख रुपए से ज्यादा बकाया है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता राजू कुमार का कहना है, सबसे पहले उनकी बिजली काटी जा जाएगी, जिन्हाेंने लंबे समय से राशि जमा नहीं की है। 5762 को नोटिस दिया गया है। इनमें 822 लोगों के कनेक्शन बुधवार तक काट दिए गए। अकेले शहरी डिवीजन-1 में 22 करोड़ से ज्यादा बकाया है।

वहीं, 47 ऐसे उपभाेक्ता हैं, जिन पर पांच लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है। अगले एक सप्ताह में अभियान चलाकर बकायादारों की बिजली काटी जाएगी। शहरी डिवीजन-2 के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार का कहना है, 18 करोड़ से ज्यादा डिवीजन-2 का भी बकाया है। बकायेदारों को नोटिस दे दिया गया है। अभियान चलाकर सभी सेक्शन में बिजली काटी जा रही है।

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD