मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। आम्रपाली ऑडिटोरियम में हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 31 वोट पड़े जबकि विरोध में 8 पार्षदों ने मतदान किया। अब नए मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
इससे पहले शुक्रवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में हुई विशेष बैठक में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला विश्वास मत जीतकर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए। ऑडिटोरियम में तय समय पर सुबह के 10 बजे अविश्वास पर चर्चा के लिए बैठक शुरू हो गई। कुल 48 में 40 पार्षद बैठक में शामिल हुए। एक घंटे तक चली चर्चा के बाद डिप्टी मेयर के अविश्वास पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। वोटिंग में महज 11 पार्षद शामिल हुए जिसमें आठ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। दो पार्षद का वोट विरोध में गिरा, वहीं एक वोट रद्द हो गया। वहीं 29 पार्षद डिप्टी मेयर के अविश्वास की वोटिंग में हिस्सा नहीं लिए। जबकि डेढ़ दर्जन पार्षदों ने डिप्टी मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
डिप्टी मेयर की कुर्सी बचते ही कॉन्फ्रेंस हॉल से लेकर परिसर तक समर्थक जश्न मनाने लगे। जमकर नारे भी लगाये। डिप्टी मेयर के अविश्वास पर अयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता पार्षद गीता देवी ने की।
Input: live hindustan