मुजफ्फरपुर : शहर में विकास कार्य की दुर्गति देखनी है तो वार्ड 17 में चलिए। यहां की एक सड़क और नाला का निर्माण 2.42 करोड़ की लागत से 23 माह पहले शुरू हुआ था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका। सड़क व नाला के पूरा होने का इंतजार करते-करते थक चुके लोगों ने रविवार को डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की।
वार्ड 17 में बालूघाट ढुलानी से ब्रह्मस्थान चौक होते हुए डा.कपिलदेव सिंह के घर वाया प्रद्युम्न रजक, राम लखन कर्णजी के घर से दाहिने डा.विजय चौधरी के घर से आगे बालूघाट ढुलाई मंदिर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का तत्कालीन नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने 25 अगस्त 2019 को शिलान्यास किया था। कार्य का जिम्मा बुडको को मिला था। बुडको ने निविदा के माध्यम से इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा कल्याण कंस्ट्रक्शन एंड युटीलिटी प्रा. लि. को दिया था। शिलान्यास के बाद कार्य शुरू हुआ, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। इससे मोहल्लावासियों के साथ राहगीर भी परेशान हैं। शिकायत करने वालों में नीरज कुमार, पंकज कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल है।
Source : Dainik Jagran