सदर थाना के यादव नगर निवासी राजू यादव का फेसबुक आईडी हैक कर उनके परिचितों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि आईडी हैक करने के बाद अस्पताल की इमरजेंसी बताकर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगे जा रहे हैं। एक परिचित ने उन्हें कॉल की तब सच्चाई सामने आयी। इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी को मैसेज कर सतर्क किया और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Input : Live Hindustan