सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ ही घंटों के अंतराल में युवक व युवती ने अपने-अपने घर में खुदकुशी कर ली। दोनों ने खुदकुशी क्यों की, गांव में इस बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का घर एक ही मोहल्ले में था। दोनों एक ही समुदाय के थे।
शुक्रवार की रात अचानक पहले युवक ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लड़की तक पहुंची तो शनिवार की सुबह लड़की ने भी घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक-युवती की मौत के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बाद में गांव वालों ने प्रेमी-प्रेमिका के शव को एक ही चिता पर रख कर अंतिम संस्कार कर दिया। ईटहां रसूलनगर पंचायत के मुखिया देवकुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की। वहीं, सकरा पुलिस ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को किसी पक्ष की ओर से सूचना नहीं मिली है।
Input: Dainik Bhaskar