मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में आई खराबी से कुछ यूनिट बंद होने से बिजली की खपत कम हो गई है। कुछ पावर स्टेशनों को छोड़ अधिकांश रोटेशन पर चल रहे हैं। विद्युत अधिकारियों द्वारा बिजली की कमी बताया जा रहा है। इससे शहर से गांव तक के उपभोक्ता परेशान हैं। पंखे, कूलर, एसी, इंवर्टर सब बंद होने से गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे। कोरोना संक्रमण की मार के साथ इधर बाढ़ व बिजली तीनों की मार एक साथ जनता पर शुरू होने से तबाही मच गई है। शहर के भगवानपुर, खबड़ा, बेला, मिस्कॉट, सरैयागंज, निरालानगर, सिकंदरपुर आदि जगहों मंगलवार को दर्जनों बार बिजली कटी। मिस्कॉट एरिया के पानी टंकी के पास पांच-पांच मिनट पर बिजली कटी। सरैयागंज में शाम को काफी देर तक बिजली गुल रही। लाइन कम मिलने से पतंजलि स्टोर पर इनवर्टर फेल गया। कई कोरोना मरीज के परिजन दवा लेने पहुंचे थे, अंधेरे से स्टोर वाले व आम लोगों को परेशानियां हुईं। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यपालक अभियंता अरबन-1, राजू कुमार ने कांटी थर्मल से मोतीपुर लाइन के ट्रांसमिशन सर्किट 220 केवी ब्रेकडाउन होने की जानकारी दी है। इसको लेकर बिजली की आपूर्ति 50 फीसद कम होने की बात कही है। इधर कांटी थर्मल के पीआरओ अतुल पराशर ने कहा कि, यहां दो यूनिट जो पहले से चल रही थी, वह चल रही है। फेज-1 के कुछ यूनिटों को चालू करने की कवायद चल रही है। मेंटेनेंस वर्क चल रहा है। जल्द ही तीसरी यूनिट भी चालू होगी।
#AD
#AD
दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते मधेपुरा व सुपौल को दी जा रही बिजली: बिजली की किल्लत को देखते हुए मधेपुरा, सुपौल के रास्ते दरभंगा होकर मुजफ्फरपुर के लिए बिजली की व्यवस्था की गई है। लंबा फीडर होने से कम वोल्टेज के साथ टि¨पग की समस्या आन पड़ी है। इधर इधर लो वोल्टेज से ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मरों का लगातार टिपिंग जारी है। चंदवारा व मिस्कॉट पावर स्टेशन में टि¨पग और कम वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है। 220 केवी लाइन आने तक चंदवारा और मिस्कॉट के उपभोक्ताओं को इंतजार करना होगा।
पारू (मुजफ्फरपुर), संस : देवरिया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विशुनपुर सरैया चौक स्थित स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व कर रहे अभय निराला ने बताया कि गर्मी और बाढ़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बिजली विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। घंटों रोड जाम से तीन किमी दूरी तक वाहनों की कतार लगने की सूचना पर देवरिया थानाध्यक्ष संजय स्वरूप पहुंचकर लोगों को समझाकर रोड जाम खत्म कराया।
विद्युत आपर्ति को लेकर स्टेट हाईवे किया जाम
मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को शहर के खबड़ा फीडर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इधर बेला पावर सब स्टेशन इलाके के बेला टाउन कन्हौली विशुनदत्त के कुछ जगहों पर सुबह 11 से शाम तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी।
कुछ इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
मड़वन (मुजफ्फरपुर), संस : करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया के वार्ड पांच में बिजली तार जोड़ने के सवाल पर सोमवार की रात हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। उनका इलाज पीएचसी मड़वन में कराया गया। रोड़ेबाजी में एक पक्ष के घर पर रखा एस्बेस्टस चकनाचूर हो गया। वहीं, एक बछड़े की मौत हो गई। घायलों में वार्ड सदस्य शकीला देवी, रमोना देवी, विभा देवी, रामलाल राम समेत आधा दर्जन शामिल हैं। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस को भेज जांच पड़ताल व वीडियोग्राफी कराई गई है। बताया कि नवादा फीडर बिजली का ट्रांसफॉर्मर चार दिन पहले जल गया था जिस कारण बिजली नहीं मिल रही थी। मुखिया अवधेश कुमार ने लोगों की समस्या को देखते हुए सोमवार की दोपहर पहल कर तत्काल करजा फीडर से मिल रही बिजली को जोड़ कर आपूíत शुरू करा दी। इसके बाद देर रात एक पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए बिजली का कनेक्शन काट दिया। विरोध करने पर जमकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
Input : Dainik Jagran