गायघाट के हसना गांव निवासी अभिषेक नमन ने वायुसेना में पायलट बनकर जिले का नाम राेशन किया है। शनिवार को वायु सेना एकेडमी हैदराबाद से पास आउट होने के बाद उन्होंने सबसे पहले कहा फर्स्ट सैल्यूट-टू-माई डियर डैडी।
बेटे की सफलता से पिता प्रमोद कुमार सिंह की आंखें डबडबा गईं। वे पिछले वर्ष थल सेना से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं। वहीं नमन ने बताया, बचपन से पिता के बताए आदर्शों का अनुसरण किया है। यही कारण है कि आज उसने यह उपलब्धि हासिल की है।
पिता बचपन से कहा करते थे कि उसे तीनों सेनाओं में सबसे बड़ा अफसर बनना है। इसके लिए बचपन से ही पढ़ाई शुरू की। पहले मिलिट्री स्कूल बेलगाम से 12वीं के बाद एनडीए की परीक्षा पास की। इसमें ऑल इंडिया स्तर पर 30वीं रैंक मिली थी। माता माला सिंह कहती हैं कि बचपन में उनके बेटे को खिलौने में हवाई जहाज पसंद था। नमन के चाचा पवन कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह भी भतीजे की सफलता से खुश हैं।
Input : Dainik Bhaskar