मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर के समीप पहले से पीछा करे बाइक सवार तीन लुटेरों ने बाइक सवार सुगौली निवासी मो. वसी को ओवरटेक कर रोका और बाइक छीनने लगे और विरोध करने पर उसे गोली मार दी। मो. वसी पटना में रहकर पढ़ाई करता है। वह घर से बाइक से पटना जा रहा था। बाइक लूटने के दौरान वह लुटेरों से भिड़ गया।
गोली लगने के बाद भी घायल युवक ने दिलेरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। उसके अन्य साथियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन गोली की आवाज सुन स्थानीय लोगों के जुटने पर उसे छुड़ा नहीं सके। इसे बाद अन्य दो लुटेरे कई राउंड फायरिंग करते मो. वसी की बाइक लेकर फरार हो गए। पकड़ में आए लुटेरे की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद उसे लोगों की चंगुल से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया । वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर , घायल छात्र को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ में आए बदमाश की पहचान की जा रही है।
अहियापुर के दादर में सुगौली के छात्र से की गई लूटपाट, दो अन्य अपराधी बाइक लूट भाग निकले की कई राउंड फायरिंग