विशेष पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चोरी व लूट को अंजाम देने वाले आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार कट्टा, मोबाइल, बाइक, चोरी व लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस ऑफिस में एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने मीडिया को उक्त जानकारी दी। कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी को सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।
बताया कि कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही में ददन राम के घर से टेंट हाउस के सामान की चोरी मामले में शामिल कथैया सघनपुरा के राजा कुमार साह व मो. साबिर को पकड़ा गया है।
तुर्की ओपी की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाश सकरी सरैया निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। उसके ठिकाने से एक कटटा, दो गोली तथा लूट का मोबाइल बरामद किया गया। मोतीपुर थाने की पुलिस ने बस स्टैंड के समीप से दुकान का ताला तोड़ते सोढ़ा बरजी के टिंकू कुमार साह व चीनी मिल क्वार्टर के आदिल खान को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कटटा व दो गोली बरामद किया गया।
कांटी थाने की पुलिस ने लूटपाट व हत्या की नीयत से जमे सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर मानपुर जठुआ के ¨प्रस कुमार, सीतामढ़ी बरेता कोठी के राजा कुमार उर्फ राजू व सीतामढ़ी मधौल सानी के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो कटटा, तीन गोली व एक बाइक बरामद की बरामदगी हुई है।
अंतरजिला गिरोह से जुड़े तार कांटी, मोतीपुर, तुर्की ओपी व कथैया पुलिस ने छापेमारी कर सभी को दबोचा
Source : News18